• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Bheem App
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (22:05 IST)

मोदी ने 'भीम' के जरिए खरीदा शॉल और रूमाल

मोदी ने 'भीम' के जरिए खरीदा शॉल और रूमाल - Narendra Modi, Bheem App
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नए मोबाइल एप 'भीम' के जरिए कश्मीरी शॉल और रूमाल की खरीदारी की। मोदी ने यहां आयोजित छठे डिजिधन मेला में भारत इंटरफेस फार मनी (भीम) की शुरुआत करने के बाद उससे डिजिटल भुगतान करके खादी ग्रामोद्योग से इन दो वस्तुओं को खरीदा। 
इस एप का नाम संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है। इससे डिजिटल भुगतान और आसान हो जाएगा। ऐप का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को इंटरनेट से जुड़े फोन की जरूरत नहीं होगा।
                  
व्यापारियों को इसका इस्तेमाल करने के लिए बायोमीट्रिक से जुड़े अपने स्मार्टफोन पर आधार कैशलेस मर्चेन्ट एप को डाउनलोड करना होगा और ग्राहक को एप में अपना आधार नंबर डालने के बाद बैंक को सेलेक्ट करना होगा, जिससे लेन-देन हो जाएगा। बायोमीट्रिक प्रणाली लेन देन की प्रामाणिकता के लिए पासवर्ड के रूप में काम करेगी। प्रयोगकर्ता को मास्टर कार्ड या वीजा जैसे सेवा प्रदाताओं को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा क्योंकि कुछ छोटे व्यापारियों ने ऐसे एप का प्रयोग करने में कुछ आपत्तियां की हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पुराने नोटों की वैधता समाप्त करने का अध्यादेश लागू