शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. N. Chandrababu Naidu
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 जनवरी 2019 (09:20 IST)

चंद्रबाबू ने विपक्षी नेताओं से की मुलाकात, बोले कोलकाता रैली में होगा अगले कदम का फैसला

चंद्रबाबू ने विपक्षी नेताओं से की मुलाकात, बोले कोलकाता रैली में होगा अगले कदम का फैसला - N. Chandrababu Naidu
नई दिल्‍ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा विरोधी एक मंच बनाने पर चर्चा की। नायडू ने नेशनल कॉन्‍फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला, राकांपा प्रमुख शरद पवार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की।


लोकसभा चुनाव के लिए बसपा और सपा के साथ आने के बाद नायडू ने दिल्ली की यह यात्रा की है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में यह तेलुगुदेशम पार्टी प्रमुख और अन्य विपक्षी पार्टियों के बीच दूसरे चरण की बैठक थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंध्र प्रदेश के अपने समकक्ष चंद्रबाबू नायडू से यहां मंगलवार को मुलाकात की। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन सहित कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।

वहीं नायडू के साथ बैठक के बाद पवार ने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के कोलकाता में एक रैली में शामिल होने के आमंत्रण पर हमने चर्चा की। यह रैली 19 जनवरी को है। हमने उनका आमंत्रण स्वीकार करने और रैली में हिस्सा लेने का निर्णय लिया।

नायडू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोलकाता की रैली में सभी विपक्षी नेता हिस्सा लेंगे, जहां आगे के कदम पर फैसला किया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस को इस रैली में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है तो उन्होंने कहा, यह सही नहीं है कि रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रण नहीं दिया गया है।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव से पहले वर्ल्ड बैंक से मोदी सरकार के लिए आई खुशखबर, जीडीपी 7.3 रहने का अनुमान...