शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mukesh Ambani, Badrinath, Kedarnath
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 नवंबर 2018 (22:11 IST)

मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ व केदारनाथ के दर्शन कर बेटी की शादी का कार्ड भेंट किया

मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ व केदारनाथ के दर्शन कर बेटी की शादी का कार्ड भेंट किया - Mukesh Ambani, Badrinath, Kedarnath
गोपेश्वर। जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने सोमवार उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित भगवान बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए।
 
 
अंबानी सुबह चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ पहुंचे और पूजा-अर्चना की। अंबानी ने अपनी पुत्री ईशा की शादी का कार्ड भी भगवान के चरणों में भेंट किया।
 
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के जनसंपर्क अधिकारी हरीश गौड़ ने बताया कि कुछ देर बद्रीनाथ में गुजारने के बाद उद्योगपति केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर उनका अभिषेक किया। बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने के बाद अंबानी वापस रवाना हो गए। (भाषा)