एमएस धोनी को सेना में मिला बड़ा काम, कश्मीर में रहेंगे तैनात
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर महेन्द्रसिंह को धोनी को अन्तत: सेना में काम भी मिल गया है। धोनी को सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद दिया हुआ है।
एक जानकारी के मुताबिक मोर्चे पर तैनाती के दौरान धोनी को पेट्रोलिंग का काम करना होगा। वे 31 जुलाई से 15 अगस्त तक कश्मीर में मोर्चे पर तैनात रहेंगे। धोनी 106 टेरीटोरियन आर्मी की पैरा बटालियन में ले. कर्नल हैं। इस दौरान वे कश्मीर में विक्टर फोर्स के साथ रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले खबरें आ रही थीं धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ सिरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। इस बीच, यह भी खबर आई थी कि धोनी सेना से जुड़ने जा रहे हैं। धोनी की तरफ से ही खबर आई थी कि वे वेस्टइंडीज दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसके साथ ही विश्वकप में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं होने के कारण उनके संन्यास की खबरें भी सामने आ रही थीं।