बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar sing a rap song in housefull 4
Written By

हाउसफुल 4 में रैप सॉन्ग गाते नजर आएंगे अक्षय कुमार

हाउसफुल 4 में रैप सॉन्ग गाते नजर आएंगे अक्षय कुमार - akshay kumar sing a rap song in housefull 4
सिंग इज किंग, स्पेशल 26 और एंटरटेनमेंट जैसी फिल्मों में गाना गा चुके अक्षय कुमार अब अपनी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 4' के एक गाने में रैप करते नजर आएंगे। खबरों के अनुसार अक्षय हाउसफुल 4 के टाइटल ट्रैक में रैप सॉन्ग गाएंगे।


एंटरटेनमेंट के निर्देशक फरहाद सामजी ने अक्षय को इस कॉमेडी फिल्म का टाइटल ट्रैक गाने के लिए राजी कर लिया था। हाउसफुल 4 में गाने के लिए भी फरहाद ने ही अक्षय को राजी किया है। फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला को यह आइडिया पसंद आया और इसके बाद निर्माता और निर्देशक ने इस आइडिया पर काम करने के लिए सहमति दे दी।

बताया जा रहा है कि तनिष्क बागची की कंपोजीशन में बना यह गाना रिकॉर्ड होना बाकी है। मेकर्स को अभी ये तय करना बाकी है कि यह एक सोलो ट्रैक होगा या फिर ड्यूएट होगा जिसमें अक्षय और मीका सिंह साथ में रैप करते नजर आएंगे।
 
इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और कृति सेनन समेत कई सितारे नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
इंशाअल्लाह के लिए वजन कम करेंगे सलमान खान, आलिया भट्ट के अलावा नजर आएंगी एक और एक्ट्रेस!