मॉनसून अपडेट : लक्षद्वीप की ओर बढ़ा चक्रवात ‘ओखी’
नई दिल्ली। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि चक्रवात ‘ओखी’ तेज बारिश और हवाओं के साथ लक्षद्वीप की ओर बढ़ रहा है। तमिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
मंत्रालय में सचिव माधवन राजीवन ने कहा कि अरब सागर के दक्षिणी हिस्से में स्थित इस द्वीप समूह पर कल मूसलाधार बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं।
राजीवन ने कहा, यह चक्रवात दो दिसंबर को द्वीप समूह को छू जाएगा। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट’ के उपाध्यक्ष महेश रावत ने कहा कि भारी बारिश से लक्षद्वीप में बाढ़ की स्थिति पैदा होने की आशंका है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल में अगले 24 घंटों के भीतर मूसलाधार बारिश की संभावना है। (भाषा)