बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. MLA Akash Vijayvargiya

बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मांगी माफी, कहा अब नहीं करूंगा ऐसा व्यवहार

बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मांगी माफी, कहा अब नहीं करूंगा ऐसा व्यवहार - MLA Akash Vijayvargiya
भोपाल। इंदौर में नगर निगम अफसर की बल्ले से पिटाई करने वाले भाजपा के बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय ने आखिरकार माफी मांग ली है। बताया जा रहा है कि आकाश विजयवर्गीय ने भाजपा प्रदेश संगठन को अपना माफीनामा भेज दिया है, जिसमें भविष्य में इस तरह का व्यवहार नहीं करने की बात कही गई है।

भाजपा विधायक के जवाब को प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है। वहीं पूरे मामले पर पहले से चुप्पी साधे पार्टी के नेता अब भी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनकी तरफ से मामला अब खत्म हो चुका है।

दिग्विजय ने कसा था तंज : इससे पहले पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है। आपके कहने के बावजूद आकाश विजयवर्गीय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अपने पत्र में दिग्विजय सिंह ने आकाश के समर्थन में बयान देने वाले भाजपा नेता विश्वास सारंग और नरोत्तम मिश्रा का भी जिक्र किया था। दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में तंज कसते हुए भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर भी कोई एक्शन नहीं होने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें
जाधव मामले में अब पाकिस्तान को भारी पड़ेगा 'फर्जीवाड़ा', लग सकते हैं अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध