शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. metro man Shridharan wants to become CM after joining BJP
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (16:10 IST)

मेट्रोमैन श्रीधरन भाजपा से जुड़कर 88 की उम्र में भी सीएम बनने को तैयार

मेट्रोमैन श्रीधरन भाजपा से जुड़कर 88 की उम्र में भी सीएम बनने को तैयार - metro man Shridharan wants to become CM after joining BJP
नई दिल्ली। अगले सप्ताह भाजपा में शामिल होकर राजनीति में कदम रखने जा रहे ई श्रीधरन ने शुक्रवार को कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाना है और वह मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार रहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि यदि भाजपा को इस साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत मिलती है तो उनका ध्यान बड़े स्तर पर आधारभूत संरचना का विकास करना और राज्य को कर्ज के जाल से निकालना होगा।
 
‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर और आधारभूत ढांचे से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं के विकास में अपनी कुशलता दिखा चुके श्रीधरन ने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और पार्टी कहेगी तो मुख्यमंत्री का पद भी संभाल सकते हैं।
 
श्रीधरन (88) ने स्पष्ट कर दिया कि राज्यपाल पद संभालने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह संवैधानिक पद है और कोई शक्ति नहीं है और वह ऐसे पद पर रहकर राज्य के लिए कोई सकारात्मक योगदान नहीं दे पाएंगे।
 
उन्होंने कहा, 'मेरा मुख्य मकसद भाजपा को केरल में सत्ता में लाना है। अगर भाजपा केरल में चुनाव जीतती है तो तीन-चार ऐसे क्षेत्र होंगे जिसपर हम ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। इसमें बड़े स्तर पर आधारभूत संरचना का विकास और राज्य में उद्योगों को लाना शामिल है।'
 
केरल के पोन्नाली में रह रहे श्रीधरन ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा कि ‘कर्ज के जाल में फंसे’ राज्य की वित्तीय दशा सुधारने के लिए वित्त आयोग का भी गठन किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा, 'आज राज्य कर्ज के जाल में फंसा है। बहुत सारा उधार है। प्रत्येक मलयाली पर आज 1.2 लाख रुपए का कर्ज है। इसका मतलब है कि हम दिवालिया होने की तरफ बढ़ रहे हैं और सरकार अब भी उधार ले रही है। राज्य की वित्तीय हालत सुधारने की जरूरत है और हम इसका समाधान निकालेंगे।'
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 75 वर्ष की आयु पार कर चुके कई दिग्गजों को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था। उन्हें पार्टी में भी कोई पद नहीं दिया जाता है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या श्रीधरन पर उम्र की सीमा लागू नहीं होगी।
 
ये भी पढ़ें
निजीकरण के खिलाफ बैंक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया, मार्च में संसद का घेराव करने की योजना