गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Navratri में 3 करोड़ रुपए के फूलों से महक रहा है मां वैष्णोदेवी मंदिर
Written By
Last Updated : रविवार, 6 अक्टूबर 2019 (19:27 IST)

Navratri में 3 करोड़ रुपए के फूलों से महक रहा है मां वैष्णोदेवी मंदिर

Vaishno Devi Temple | Navratri में 3 करोड़ रुपए के फूलों से महक रहा है मां वैष्णोदेवी मंदिर
जम्मू। मां वैष्णोदेवी मंदिर परिसर इन दिनों दिल्ली के गाजीपुर फूलों की मंडी से आए फूलों की खुशबू से महक रहा है। इस नवरात्रि गाजीपुर फूल मंडी से आए गुलाब, डहेलिया, ऑर्किड और गेंदे के फूलों से मंदिर परिसर को सजाया गया है।

मंडी के प्रतिनिधियों ने कहा कि भवन और मुख्य भवन के प्रवेश द्वार को सजाने के लिए करीब 3 करोड़ रुपए के फूलों को 2 बार में भेजा गया है।

त्रिकुट पर्वत में स्थित मंदिर की दिशा में जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाते हैं वैसे-वैसे रंगबिरंगे फूलों की महक मन को मोहती जाती है। मंदिर परिसर को त्योहारी रंग देने के लिए इसे फूलों से सजाया गया है।

डहेलिया, गुलाब, ऑर्किड, लिली, मोगरा एसभी फूल एक साथ भवन को रंगीन रूप प्रदान कर रहे हैं। नवरात्रि के दौरान 50,000 से अधिक श्रद्धालु वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए आते हैं।

फूल मंडी के अध्यक्ष विजय सिंह के अनुसार, न सिर्फ वैष्णोदेवी बल्कि कांगड़ा देवी तथा ज्वाला देवी मंदिरों को भी हमारी मंडी के फूलों से सजाया गया है। पिछले कई साल से मंडी से फूल खरीदने की परंपरा चली आ रही है।

मंडी द्वारा दिए गए आंकड़े के अनुसार गुलाब के 18,000 बंडल, जरबेरा के 22,000 बंडल, ऑर्किड के 7,000 बंडल, ऐंथूरियम के 6,000 बंडल, लिली के 10,000 बंडल और गेंदे के फूलों के साथ अन्य फूल 2 बैच में भेजे गए हैं।

भवन को सजाने के लिए 350 से 400 व्यक्तियों को भेजा गया है। प्रतिनिधियों ने बताया कि 25 साल से यह परंपरा चली आ रही है। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
आसमान से बरसी आफत ने बिहार में 97 लोगों की जिंदगी छीन ली