मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Manmohan attacks Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (12:01 IST)

'मौनमोहन' का मोदी पर निशाना, आप भी तो बोलिए...

'मौनमोहन' का मोदी पर निशाना, आप भी तो बोलिए... - Manmohan attacks Modi
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहनसिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप मुझे बोलने की सलाह देते थे, अब आपको भी तो उस सलाह का पालन करना चाहिए। 
 
कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पर लंबे समय तक प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर मनमोहन ने हमला बोलते हुए कहा कि आपको (मोदी को) उस सलाह का पालन करना चाहिए जो आप मुझे देते थे। मोदी को इस तरह के मसलों पर अधिक बोलना चाहिए। मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला था कि नहीं बोलने की वजह से मोदी मेरी आलोचना करते थे। गौरतलब है कि मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को 'मौनमोहन' जैसे विशेषणों से नवाजा था। 
 
पूर्व प्रधानमंत्री ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मैं खुश हूं कि आखिर अंबेडकर जयंती पर मोदी ने चुप्पी तोड़ी कि बेटियों को न्याय मिलेगा। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मनमोहन ने कहा कि 2012 के निर्भया गैंगरेप के बाद तब कांग्रेस पार्टी की सरकार ने जरूरी कदम उठाए थे और रेप से जुड़े कानून को बदला था।
 
सिंह ने मुस्लिमों और दलितों की पिटाई को लेकर भाजपा शासित राज्य सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये सरकारें आंखें बंद किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राज्यों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कह सकती है ताकि महिलाओं, अल्पसंख्यकों और दलितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
 
ये भी पढ़ें
उमा भारती के 'निशाने' पर शिवराजसिंह चौहान