गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manish Sisodia did not get bail in excise policy scam case
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (17:28 IST)

Delhi Liquor Scam : मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, याचिका पर अब 18 अप्रैल को होगी सुनवाई

Manish Sisodia
नई दिल्‍ली। Delhi Excise Policy Scam Case : दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया को जमानत नहीं दी। उनकी याचिका पर अब 18 अप्रैल को सुनवाई होगी। ईडी ने आज अपनी दलीलें पूरी कर लीं।

खबरों के अनुसार, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग केस में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं दी। उनकी याचिका पर अब 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे होगी। ईडी ने आज अपनी दलीलें पूरी कर लीं। सुनवाई शुरू होने से पहले ईडी के अधिकारी सिसोदिया को तिहाड़ जेल से लेकर अदालत पहुंचे थे।

मनीष सिसोदिया की ओर से पहले दी गई पत्नी की तबीयत की दलील पर ईडी ने कहा कि जिस व्यक्ति के पास 18 पोर्टफोलियो रहे हों और जो चुनाव प्रचार के लिए देशभर में घूमते हों, उनकी पत्नी की देखभाल दूसरे लोग करते थे।

ईडी ने कहा कि जांच से बचने के लिए मानवीय पहलू का इस्तेमाल न किया जाए। ईडी ने कहा कि आबकारी नीति को संशोधित करने और लागू करने में मनीष सिसोदिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ईडी ने कहा कि आबकारी विभाग में नीति का मसौदा तैयार करने का तर्क पूरी तरह से झूठा है।

सीबीआई से जुड़े मामले में निचली अदालत द्वारा खारिज की गई जमानत याचिका को सिसोदिया ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। इस दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई 20 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
ChatGPT : आपके पास भी है 16 लाख रुपए कमाने का मौका, बस करना होगा इतना सा काम