शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mani Shankar Iyer apologized
Last Updated : मंगलवार, 28 मई 2024 (23:02 IST)

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी - Mani Shankar Iyer apologized
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने 1962 में हुए चीन के आक्रमण के लिए 'गलती से' 'कथित' शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को माफी मांगी। 'फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब' में एक कार्यक्रम के कथित वीडियो के अनुसार अय्यर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि '...अक्टूबर 1962 में चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया।'

 
अय्यर ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि आज शाम 'चीनी आक्रमण' से पहले गलती से 'कथित' शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं। अतीत में अपनी टिप्पणियों से विवादों को जन्म दे चुके अय्यर ने यह टिप्पणी एक पुस्तक 'नेहरूज फर्स्ट रिक्रूट्स' के विमोचन के मौके पर की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Heatwave In India : भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान-‍हरियाणा में पारा 50 के पार