शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamta will not join PM Modi program in Haldia
Written By
Last Modified: रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (11:00 IST)

2 हफ्ते पहले पीएम मोदी के कार्यक्रम में ‘अपमान’ से ममता बनर्जी नाराज, हल्दिया जाने की उम्मीद नहीं

2 हफ्ते पहले पीएम मोदी के कार्यक्रम में ‘अपमान’ से ममता बनर्जी नाराज, हल्दिया जाने की उम्मीद नहीं - Mamta will not join PM Modi program in Haldia
कोलकाता। पूर्वी मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्धारित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की उम्मीद नहीं है। प्रधानमंत्री हल्दिया में तेल, गैस और अवसंरचना क्षेत्र की चार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 
 
राज्य सचिवालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है लेकिन 23 जनवरी को हुआ ‘अपमान’ इसकी वजह हो सकता है।
 
गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बनर्जी के भाषण से पहले ‘जय श्रीराम’ के नारे लगे थे जिसे उन्होंने अपना ‘अपमान’ बताया था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भी मौजूद थे। नारे लगने के बाद बनर्जी ने संबोधन देने से इनकार कर दिया था।
 
अधिकारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री हल्दिया में आज शाम जिस कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उसमें मैडम (बनर्जी) के शामिल होने की उम्मीद नहीं है।‘
 
उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ रविवार के कार्यक्रम में शामिल होंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
साइकिल पर जा रहे पूर्व तेज गेंदबाज मोजली को कार ने मारी टक्कर, मौत