• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge targeted BJP and RSS
Last Modified: महू (मप्र) , सोमवार, 27 जनवरी 2025 (16:53 IST)

भाजपा-RSS के लोग 'देशद्रोही', अंबेडकर नगर में गरजे मल्लिकार्जुन खरगे

Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge News : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से संविधान को बचाने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया और कहा कि ऐसा न होने पर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों तथा गरीबों को नुकसान होगा। खरगे ने यहां ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए भाजपा-आरएसएस के लोगों को देशद्रोही करार दिया और कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस को गाली देने वाले आरएसएस के लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई में कुछ नहीं किया, क्योंकि वे अंग्रेजों के साथ थे।
 
महाकुंभ में पवित्र स्नान करने वाले भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए खरगे ने कहा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाने का नहीं है। उन्होंने कहा, भाजपा नेता कैमरों की खातिर गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए एक-दूसरे से होड़ कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरएसएस और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वे हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग की तलाश न करें जैसा बयान देते हैं, लेकिन वे लोगों को ऐसा करने के लिए उकसाना जारी रखते हैं। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस को गाली देने वाले आरएसएस के लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई में कुछ नहीं किया, क्योंकि वे अंग्रेजों के साथ थे।
 
खरगे ने कहा, आरएसएस-भाजपा ‘देशद्रोही’ हैं। अगर आप खुद को गरीबी और बेरोजगारी से मुक्त करना चाहते हैं, तो संविधान की रक्षा करें और एकजुट रहें। उन्होंने कहा कि पिछले साल संविधान पर बहस का जवाब देते हुए राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आंबेडकर पर की गई टिप्पणी संविधान निर्माता के प्रति उनकी वास्तविक भावनाओं को दर्शाती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए खरगे ने आरोप लगाया, उन्होंने इतने पाप किए हैं कि वे 100 जन्मों में भी स्वर्ग नहीं जा सकते। कांग्रेस ने आंबेडकर के अपमान को लेकर भाजपा को घेरने के उद्देश्य से संविधान निर्माता के जन्मस्थान पर इस रैली की योजना बनाई थी।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour