• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. Amit Shah took a holy dip in the Sangam amidst chanting of saints
Last Updated :महाकुंभ नगर (यूपी) , सोमवार, 27 जनवरी 2025 (15:15 IST)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संगम में संतों के मंत्रोच्चार के बीच लगाई आस्‍था की डुबकी

शाह के दौरे के दौरान मेला क्षेत्र और प्रयागराज में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मेला क्षेत्र को पूरी तरह से वाहन निषेध क्षेत्र घोषित किया गया था

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संगम में संतों के मंत्रोच्चार के बीच लगाई आस्‍था की डुबकी - Amit Shah took a holy dip in the Sangam amidst chanting of saints
Amit Shah in the Sangam : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में पहुंचकर संगम में संतों के मंत्रोच्चार के बीच आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) भी थे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह (Home Minister Shah) सोमवार को महाकुंभ के पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंचे।
 
हवाई अड्डे पर स्वागत : इससे पहले प्रयागराज पहुंचने पर शाह का हवाई अड्डे पर स्वागत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने किया। भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख भूपेंद्र चौधरी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने भी हवाई अड्डे पर शाह का स्वागत किया। दोपहर करीब 12 बजे शाह गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर अरैल स्थित वीआईपी घाट पहुंचे।ALSO READ: महाकुंभ में अभी बचे हैं 4 शाही स्नान, जानिए तारीख, महत्व और गंगा में डुबकी लगाने का प्लान
 
अवधेशानंद गिरिजी और अन्य संतों से बात : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ शाह ने जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरिजी महाराज और कुछ अन्य शीर्ष संतों के साथ एक तैरते हुए घाट पर बातचीत की। शाह के दौरे के दौरान मेला क्षेत्र और प्रयागराज में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मेला क्षेत्र को पूरी तरह से वाहन निषेध क्षेत्र घोषित किया गया था, वहीं प्रयागराज शहर में कई स्थानों पर मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिससे स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों पर असर पड़ा।ALSO READ: महाकुंभ से दिल्ली को साधेंगे पीएम मोदी, योगी कैबिनेट के संगम में डुबकी पर अखिलेश के सवाल पर केशव का पलटवार
 
इससे पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने धर्मनगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्‍सुकता प्रकट की।

शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि 'महाकुंभ' सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है।
ALSO READ: प्रयाग महाकुंभ में अब साधु-संत भी करेंगे पीएम मोदी की तरह 'मन की बात'
 
उन्होंने आगे कहा कि आज धर्मनगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta