• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra-Minister-Girish-Mahajan
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 मार्च 2015 (15:16 IST)

स्कूल में कमर में रिवॉल्वर लगाए पहुंचे महाराष्ट्र के मंत्री

स्कूल में कमर में रिवॉल्वर लगाए पहुंचे महाराष्ट्र के मंत्री - Maharashtra-Minister-Girish-Mahajan
मुंबई। महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन पर जलगांव के एक स्कूल के समारोह में रिवाल्वर ले जाने का आरोप लगा है। गिरीश महाजन जलगांव में विकलांक बच्चों के एक स्कूल के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जब वह बच्चों को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त उनकी कमर पर रिवाल्वर दिखाई दे रहा था। इस घटना के बाद विपक्ष को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है। विपक्ष ने इस हंगामा करते हुए गिरीश महाजन पर कार्रवाई की मांग है।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन के बच्चों के एक कार्यक्रम में रिवाल्वर लेकर जाने के विरोध में आज महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाण प्लास्टिक की बंदूक लेकर पहुंच गए। आव्हाण ने प्लास्टिक की ये बंदूक विरोध के तौर पर सीएम फड़णवीस को दे दी। आव्हाण ने सवाल उठाया कि इस सरकार के मंत्री क्या अब बंदूक का डर दिखाकर अपना काम करवाएंगे।

इस विवाद पर सफाई देते हुए महाजन ने कहा कि मैं 25 साल से एमएलए हूं। पुलिस प्रोटेक्शन नहीं है। मैं काफी घूमता हूं। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए रिवाल्वर रखा हुआ था। मैंने उस दिन जो पैंट पहनी थी उसमें कोई पॉकेट नहीं थी, इसलिए वो दिख रहा था। मेरे खिलाफ कोई क्रिमिनल केस नहीं है। सिर्फ रिवॉल्वर दिखने से मैं दबंग हो गया ये कहना गलत है। मेरी गलती सिर्फ इतनी हो गई कि रिवॉल्वर उस दिन दिख गया।