गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Made a team on Dream 11 by mistake, became a millionaire
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (18:43 IST)

7वीं पास युवक ने तुक्के से बना डाली ड्रीम 11 पर टीम, बन गया करोड़पति

7वीं पास युवक ने तुक्के से बना डाली ड्रीम 11 पर टीम, बन गया करोड़पति - Made a team on Dream 11 by mistake, became a millionaire
क्रिकेट एक तरफ जहां लोगों को मजा दे रहा है, वहीं करोड़पति भी बना रहा है। आईपीएल मुकाबले के बीच बिहार से एक होश उड़ा देने वाली खबर आ रही है।

बिहार के आरा जिले के एक युवक ने तुक्के से ड्रीम 11 पर टीम बना दी, उसे नहीं पता था कि टीम बनाने से क्‍या होगा। लेकिन वो शख्‍स करोड़पति बन गया। दरअसल, लोग न सिर्फ आईपीएल के रोमांच का लुत्‍फ ले रहे हैं, बल्‍कि आईपीएल में ड्रीम 11 पर टीम बनाकर करोड़पति बन रहे हैं।

तुक्के में एक टीम बना दी : आईपीएल के बीच बिहार का एक 7वीं पास युवा खूब सुर्खियां बटोर रहा है। युवक के पास ना ही तो क्रिकेट की अधिक समझ है और ना ही ड्रीम 11 की अधिक समझ है। उन्होंने तुक्के में एक टीम बना दी और करोड़पति बन गया। युवक ने हाल में खेले गए आरसीबी और केकेआर के बीच मैच में अपनी ड्रीम 11 टीम बनाई थी।

पेशे से मैकेनिक है : जिस शख्‍स ने इस युवक का नाम दीपू ओझा है। दीपू आरा जिले के उदवंतनगर प्रखंड के कोहड़ा गांव का रहने वाला है। कोलकाता और बेंगलुरु के बीच मैच खेले गए मैच से पहले युवक को 60 रुपए दूध खरीदने के लिए मिले थे, लेकिन उनके मन में ना जाने ऐसा क्या आया कि उन्होंने उस पैसे से ड्रीम पर अपनी टीम बना दी। इस टीम का कप्तान खिलाड़ी ने केकेआर के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल को चुना था। युवक ने तुक्के से ड्रीम 11 पर एक टीम बना दी और इससे वह लखपति नहीं, बल्कि करोड़पति बन गया है। युवक ने ड्रीम 11 पर 1.5 करोड़ जीत लिए। इसके बाद तो युवक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह पेशे से एक कार मैकेनिक था, लेकिन किस्मत ने युवक की ऐसी लॉटरी लगाई की वह करोड़पति बन गया।

ड्रीम 11 पर डेढ़ करोड़ जीतने के बाद दीपू ओझा ने कहा कि वह पिछले 6 महीने से ड्रीम 11 पर टीम बना रहा है। वह कभी-कभी कुछ पैसे जीत जाता था, उसे ना ही तो खिलाड़ियों की अधिक परख है और ना ही क्रिकेट की अधिक समझ है। दीपू ने तुक्के से टीम बना दी और वह अब करोड़पति बन गया है। जब उन्होंने ऐप पर देखा कि वह डेढ़ करोड़ जीत चुका है, तो उसे यकीन नहीं हुआ। उन्होंने अपने गांव के कुछ लोगों को भी यह ऐप दिखाया और उनसे कंफर्म किया। अब सारे पैसे उनके अकाउंट में डिपॉजिट हो चुके हैं।
Edited by: Navin Rangiyal