मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lt Governor Vinay Kumar Saxena's request to Delhi High Court
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 (16:16 IST)

LG सक्सेना का अदालत से अनुरोध, 'आप' को अपमानजनक टिप्पणियां करने से रोकें

LG सक्सेना का अदालत से अनुरोध, 'आप' को अपमानजनक टिप्पणियां करने से रोकें - Lt Governor Vinay Kumar Saxena's request to Delhi High Court
नई दिल्ली। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि वह आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेताओं को उनके और उनके परिवार के खिलाफ 'फर्जी' आरोप लगाने पर रोक लगाए। गौरतलब है कि आप और उसके नेताओं ने सक्सेना पर आरोप लगाया है कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष रहते हुए वे 1,400 करोड़ रुपए के घोटाले में शामिल थे।
 
न्यायमूर्ति अमित बंसल ने मामले में करीब 2 घंटे सुनवाई की और वादी सक्सेना को अंतरिम राहत देते हुए इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया। इसके अलावा सक्सेना ने अनुरोध किया कि अदालत आप और उसके नेताओं आतिशी सिंह, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, सजय सिंह और जैशमीन शाह को निर्देश दे कि वे उनके खिलाफ सोशल मीडिया तथा अन्य मंचों पर लगाए गए फर्जी और अपमानजनक आरोपों, ट्वीट और वीडियो आदि को डिलीट करें। उन्होंने आप और उसके 5 नेताओं से मुआवजा के रूप में 2.5 करोड़ रुपए और उस पर ब्याज की मांग की है।
 
सक्सेना के अधिवक्ता ने उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि वह ट्विटर और यू-ट्यूब (गूगल इंक) को वादी और उनके परिवार के सदस्यों को टैग करके किए गए ट्वीट, रि-ट्वीट, पोस्ट, वीडियो व तस्वीरों के साथ लिखे टैगलाइन को अपने-अपने मंचों से हटाने निर्देश दे।
 
वहीं आप और उनके नताओं के अधिवक्ता ने दलील दी कि यह तथ्यात्मक बयान है कि सक्सेना के केवीआईसी के अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान उनकी बेटी को खादी का ठेका दिया गया, जो नियमों के खिलाफ था तथा किसी ने इस बयान का खंडन नहीं किया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अशोक गहलोत को राजस्थान की कुर्सी करनी होगी खाली, राहुल गांधी ने दिया बड़ा झटका