गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. LPG connection becomes expensive
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जून 2022 (08:37 IST)

महंगा हुआ रसोई गैस कनेक्शन, अब 750 रुपए ज्यादा देने होंगे

महंगा हुआ रसोई गैस कनेक्शन, अब 750 रुपए ज्यादा देने होंगे - LPG connection becomes expensive
नई दिल्ली। घरेलू गैस के नए कनेक्शन की कीमतों में पेट्रोलियम कंपनियों ने इजाफा कर दिया है। 14.2 किलोग्राम वजन के नए कनेक्शन सिलेंडर के लिए अब 2,200 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। यह 16 जून से लागू होगी। अभी 1450 रुपए देने होते हैं। यदि कोई 2 सिलेंडरों का कनेक्शन लेगा तो उसे 4,400 रुपए सिर्फ सिलेंडर की सिक्यूरिटी मद में देने होंगे।
 
अब आपको नए कनेक्शन के लिए 14.2 किलोग्राम वजन के सिलेंडर के लिए अब 2200 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। 16 जून से नई कीमत देनी होगी। अभी 1450 रुपए देने होते हैं। यदि कोई दो सिलेंडर का कनेक्शन लेगा तो उसे 44 सौ रुपए सिर्फ सिलेंडर की सिक्योरिटी के मद में देने होंगे। पहले 2900 रुपए देने पड़ते थे। रेग्युलेटर के लिए अब 150 रुपए की जगह 250 रुपए खर्च करने होंगे। इंडियन ऑइल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 5 किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी राशि अब 800 की जगह 1,150 रुपए कर दी गई है।
 
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को भी नई दरों से झटका लगा है। यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया तो दूसरे सिलेंडर की बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देनी होगी। हालांकि यदि उज्ज्वला योजना में किसी को नया कनेक्शन मिलता है तो सिलेंडर की सिक्योरिटी की राशि पहले वाली ही देनी होगी।