शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LK Advani
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 25 फ़रवरी 2015 (17:10 IST)

आडवाणी को विवाह वर्षगांठ पर सोनिया की बधाई

विवाह वर्षगांठ
नई दिल्ली। सोनिया गांधी ने बुधवार को लालकृष्ण आडवाणी की शादी की 50वीं वर्षगांठ पर उन्हें बधाई दी और कहा कि यह दिन उनके लिए भी एक ‘विशेष दिन’ है, क्योंकि इसी दिन 47 साल पहले वे राजीव गांधी के साथ परिणय-सूत्र में बंधी थीं।
 
भाजपा नेता को लिखे एक पत्र में गांधी ने कहा कि आपकी शादी की 50वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर, मैं आपको और श्रीमती कमला आडवाणी को हार्दिक बधाई भेज रही हूं। आपने 50 साल साथ बिताए, जीवन के हरेक उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे का साथ दिया और मजबूती प्रदान की और वास्तव में यह एक महान वरदान है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने आडवाणी दंपति को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहालीपूर्वक एकसाथ कई वर्षों तक साथ रहने की शुभकामना व्यक्त की।
 
उन्होंने कहा 25 फरवरी मेरे लिए भी एक विशेष दिन है। इसी दिन राजीव और मेरी शादी हुई थी। बुधवार को हमारी शादी की 47वीं वर्षगांठ है। (भाषा)