• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 28 may
Last Updated : मंगलवार, 28 मई 2024 (11:33 IST)

Live : जमानत अवधि बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल

Live : जमानत अवधि बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल - live updates 28 may
28 May Updates : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत अवधि बढ़ाने के लिए एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन और आप नेता सत्येंद्र जैन ने जमानत के लिए हाईकोर्ट की शरण ली। पल-पल की जानकारी... 


11:29 AM, 28th May
-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी अंतरिम जमानत की अवधि को स्वास्थ्य कारणों से सात दिन बढ़ाने संबंधी अपनी याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया।
-सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने का अनुरोध करने वाली मुख्यमंत्री केजरीवाल की याचिका को सूचीबद्ध करने पर उचित निर्णय लेंगे क्योंकि मुख्य मामले में फैसला सुरक्षित रखा गया है।
-सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक सिंघवी से पूछा कि पिछले हफ्ते जब मुख्य पीठ के न्यायाधीश दीपांकर दत्ता सुनवाई कर रहे थे तब केजरीवाल की याचिका का उल्लेख क्यों नहीं किया गया।
-दिल्ली हाईकोर्ट ने धन शोधन मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत का अनुरोध करने वाली याचिका पर ईडी से जवाब मांगा।
-झारखंड उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। ईडी ने भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। सोरेन ने सोमवार को उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दाखिल कर मामले में शीघ्र सुनवाई करने का अनुरोध किया था।

08:12 AM, 28th May
दिल्ली से वाराणसी जा रहे इंडिगो विमान में बम की खबर अफवाह निकली। जांच एजेंसियों को विमान की जांच में कुछ नहीं मिला।
फ्लाइट 6ई2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर बम लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की, लेकिन यह अफवाह निकली।

07:31 AM, 28th May
इंडिगो के विमान में बम की खबर के बाद विमान को खाली कराया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की जांच की जा रही है। विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। विमानन सुरक्षा और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद। 

07:30 AM, 28th May
पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड और पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। अमित शाह झारखंड में 3 चुनावी सभाएं करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश में 3 जनसभाएं करेंगे। बनारस में आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली। प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश में प्रचार करेंगी।