गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. link aadhar and pan
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जून 2017 (11:26 IST)

बड़ी खबर! एक जुलाई से आधार को पैन से जोड़ना अनिवार्य

बड़ी खबर! एक जुलाई से आधार को पैन से जोड़ना अनिवार्य - link aadhar and pan
नई दिल्ली। सरकार ने इसी 1 जुलाई से करदाताओं के मौजूदा आधार नंबरों को स्थायी  खाता संख्या (पैन) से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। आयकर नियमों को संशोधित और अधिसूचित करते हुए सरकार ने पैन के लिए आवेदन करते समय 12 अंक के बायोमेट्रिक या नामांकन आईडी को देना अनिवार्य कर दिया है।
 
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वित्त विधेयक 2017-18 के कर प्रस्तावों में संशोधनों के जरिए आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया था। इसके अलावा पैन को आधार के साथ जोड़ना भी अनिवार्य किया गया था जिससे कई पैन कार्ड के इस्तेमाल के जरिए कर अपवंचना को रोका जा सके।
 
राजस्व विभाग ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति, जिसके पास 1 जुलाई 2017 तक पैन नंबर  है, उसे धारा 139 एए की उपधारा (2) के प्रावधानों के तहत अपने आधार नंबर की जानकारी आयकर विभाग के प्रधान महानिदेशक (सिस्टम्स) या डीजीआईटी (सिस्टम्स) को इसकी सूचना देनी होगी।
 
राजस्व विभाग ने आयकर कानून के नियम 114 को संशोधित करते हुए कहा कि ये नियम 1 जुलाई 2017 से लागू होंगे। यह नियम पैन के आवंटन के आवेदन से संबंधित है। कुल 2.07 करोड़ करदाता अपने आधार को पहले ही पैन से जोड़ चुके हैं। देश में पैन कार्डधारकों की संख्या 25 करोड़ है जबकि 111 करोड़ लोगों को आधार संख्या  दी जा चुकी है।
 
इससे पहले इसी महीने उच्चतम न्यायालय ने आयकर कानून के उस प्रावधान को उचित  ठहराया था जिसमें पैन कार्ड आवंटन तथा आईटी रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार को अनिवार्य किया गया है, हालांकि शीर्ष अदालत ने संविधान पीठ द्वारा इस मुद्दे को निपटाने तक इस पर आंशिक स्थगन दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, जम्मू से पहला जत्था रवाना