शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. last truth of the Burari case has come to the fore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (15:44 IST)

सामने आ गया बुराड़ी कांड का बड़ा सच, मौतें किसी सुसाइड पैक्‍ट से हुईं

सामने आ गया बुराड़ी कांड का बड़ा सच, मौतें किसी सुसाइड पैक्‍ट से हुईं - last truth of the Burari case has come to the fore
नई दिल्‍ली। दिल्ली का बहुचर्चित बुराड़ी कांड दिल्‍ली पुलिस के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण केसेज में से एक साबित हुआ। यह ऐसा केस था जिसमें किसी बात का लॉजिक समझ नहीं आ रहा था। नतीजतन में इतनी कॉन्‍स्‍प‍िरेसी थ्‍योरी बनीं कि काला जादू से लेकर टोने-टोटके को मर्डर मिस्‍ट्री की वजह बताया जाने लगा।
 
अंतत: दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले को बंद कर दिया है। अपनी क्‍लोजर रिपोर्ट में पुलिस ने कहा है कि किसी तरह की गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार मौतें किसी सुसाइड पैक्‍ट का नतीजा लगीं।
 
पुलिस ने हत्‍या का केस दर्ज कर 3 साल तक लंबी जांच के बाद निष्‍कर्ष निकाला कि यह सुसाइड पैक्‍ट का केस था। पुलिस ने 11 जून को अदालत में क्‍लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। अदालत नवंबर में अगली सुनवाई में मामले को देखेगी।
 
इस बहुचर्चित कांड में 1 जुलाई 2018 की सुबह एक परिवार के 11 सदस्‍यों के शव बरामद किए गए थे। नारायण देवी का शव फर्श पर मिला जबकि बाकी सबके शव एक लोहे की ग्रिल से लटके मिले थे। उनकी आंखों पर पट्टी थी और हाथ-पैर भी बंधे हुए थे। देवी के अलावा मृतकों में उनके बेटे भवनेश चुंडावत और ललित चुंडावत, बेटी प्रतिभा; भवनेश की बीवी सविता और उनके बच्‍चे नीतू, मोनू और ध्रुव; ललित की पत्‍नी टीना और बेटा शिवम तथा प्रतिभा की बेटी प्रियंका शामिल थे।