शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kunal kamra
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (15:09 IST)

कुणाल कामरा ने किया माफी से इनकार, कहा याचिकाकर्ता को कॉमेडी की समझ नहीं

कुणाल कामरा ने किया माफी से इनकार, कहा याचिकाकर्ता को कॉमेडी की समझ नहीं - kunal kamra
अपनी कॉमेडी और विवादि‍त बयानों से चर्चा में रहने वाले कॉमेडि‍यन कुणाल कामरा एक बार फि‍र से खबरों में है। दरअसल, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में न्यायपालिका के खिलाफ अपने ट्वीट्स के अवमानना ​​नोटिस के जवाब में माफी मांगने से इनकार कर दिया है।

उन्होंने जवाब में यहां तक कह डाला कि याचिकाकर्ता को कॉमेडी की समझ नहीं है। कुछ चुटकुलों से लोगों की नजर में न्यायपालिका का सम्मान कम नही होता। कामरा का यह जवाब सोशल मीडि‍या में खूब सुर्खि‍यां बटोर रहा है। वो ट्रेंड कर रहे हैं।

दरअसल, कुछ समय पहले कामरा ने अर्णव गोस्वामी को जमानत के बारे में विवादित ट्वीट किए थे। वहीं कोर्ट ने कुणाल कामरा के अवमानना मामले की सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है। याचिकाकर्ता की ओर से कुणाल के जवाबी हलफनामे का उत्तर दाखिल करने के लिए समय मांगा गया था।

कामरा ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत में लोगों के विश्वास को कम करने के इरादे से उन्होंने ट्वीट नहीं किए थे। अगर अदालत का मानना है कि उन्होंने सीमा लांघी है और अनिश्चित काल के लिए उनका इंटरनेट बंद करना चाहते है, तो वह भी अपने कशमीरी दोस्तों की तरह हर 15 अगस्त को 'हैप्पी स्वतंत्रता दिवस पोस्ट कार्ड लिखेंगे।

उन्होंने कहा कि 'बेअदबी और अतिशयोक्ति' कॉमेडी के लिए आवश्यक हैं और एक कॉमिक अपने स्वयं के अनूठे तरीके से जनहित के मुद्दों पर सवाल उठाती है।

कामरा ने कहा, 'मैं कई मामलों में अदालतों के फैसलों से असहमत हो सकता हूं, लेकिन वादा करता हूं कि मैं इस पीठ के किसी भी फैसले का हंसी खुशी सम्मान करूंगा। इस मामले में इस बेंच या सुप्रीम कोर्ट की अवेहलना नहीं करूंगा, क्योंकि यह वास्तव में अदालत की अवमानना होगी।

'कॉमेडियन ने कहा कि उनका मानना है कि इस देश में असहिष्णुता बढ़ रही है। हम लगातार अभिव्यक्ति और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला देख रहे हैं। बता दें कि पिछले साल 18 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में कामरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
ये भी पढ़ें
Live Updates : सिंघू बॉर्डर पर हिंसक झड़प, एसएचओ घायल, आरोपी गिरफ्तार...