• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. क्रास ने सेना, वायुसेना के लिए मध्यम दूरी की मिसाइलों की पहली खेप दी
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मार्च 2021 (23:42 IST)

क्रास ने सेना, वायुसेना के लिए मध्यम दूरी की मिसाइलों की पहली खेप दी

Medium range missile | क्रास ने सेना, वायुसेना के लिए मध्यम दूरी की मिसाइलों की पहली खेप दी
नई दिल्ली/ हैदराबाद। कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (क्रास) ने भारतीय थलसेना और वायुसेना के लिए सतह से हवा में मार करेन वाली मध्यम दूरी की मिसाइल की पहली खेप मंगलवार को प्रदान की। आगामी वर्षों में थलसेना और वायुसेना को इस तरह की 1,000 से अधिक मिसाइल किट दी जानी हैं।
 
इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मिसाइलों को आगे प्रणाली से जोड़ने के लिए भारत डायनामिक्स लिमिटेड को भेजा जाएगा। क्रास भारत के कल्याणी समूह और इसराइल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम के बीच एक संयुक्त उपक्रम है।

कल्याणी समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बाबा कल्याणी ने कहा कि रक्षा उत्पादों के वैश्विक विनिर्माण के लिए यह एक नए युग और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि हमें ऑर्डर की आपूर्ति निर्धारित समय से पहले होने का विश्वास है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आगरा : शौचालय के गड्ढे में गिरे बच्चे को बचाने में 5 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख