• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kovind committee received 21000 suggestions
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 22 जनवरी 2024 (10:28 IST)

कोविंद समिति को मिले 21 हजार सुझाव, 81 प्रतिशत ने जताई एकसाथ चुनाव पर सहमति

कोविंद समिति को मिले 21 हजार सुझाव, 81 प्रतिशत ने जताई एकसाथ चुनाव पर सहमति - Kovind committee received 21000 suggestions
One Nation One Election: 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की अध्यक्षता वाली समिति को जनता से 21000 सुझाव मिले हैं जिनमें से 81 प्रतिशत लोगों ने देश में लोकसभा (Lok Sabha) और विधानसभाओं(Legislative) के चुनाव एक साथ कराने के विचार पर सहमति जताई है। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।
 
बयान में बताया गया कि 46 राजनीतिक दलों से भी सुझाव मांगे गए थे। इसमें कहा गया कि अब तक 17 राजनीतिक दलों के सुझाव मिले हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने एक साथ चुनाव कराने के विचार का विरोध किया है। पिछले साल सितंबर में गठित कोविंद के नेतृत्व वाली समिति ने रविवार को अपनी तीसरी बैठक की।
 
समिति ने अपनी बैठक के बाद कहा कि कुल 20972 प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं जिनमें से 81 प्रतिशत लोगों ने एक साथ चुनाव के विचार पर सहमति जताई। बयान में कहा गया कि समिति की अगली बैठक 27 जनवरी को होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta