रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kashmiri Pandit, Jitendra Singh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 जून 2017 (22:05 IST)

कश्मीरी पंडित भी हैं कश्मीर मसले के पक्षकार : जितेंद्र सिंह

Kashmiri Pandit
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कश्मीर मसले के समाधान में  कश्मीरी पंडितों को भी अहम पक्षकार बताते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार उनसे पहले  से ही बातचीत कर रही है।
 
थिंक टैंक 'ग्लोबल काउंटर टेरोरिज्म काउंसिल' की ओर से यहां 'सिन्धु नदी जल समझौते' पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि कश्मीर मसले में कश्मीरी पंडित भी पक्षकार हैं, जिन्हें करीब ढाई दशक पहले घाटी से पलायन करने पर मजबूर किया गया था। सिर्फ कश्मीरी पंडित ही नहीं बल्कि आम कश्मीरी, घाटी का सिख  समुदाय और जम्मू तथा लद्दाख क्षेत्र के लोग भी पक्षकार हैं और सरकार इन सबसे पहले से  बातचीत कर रही है।
 
अलगाववादियों को आड़े हाथों लेते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि उनकी कोई 'प्रतिबद्धता' नहीं है  बल्कि वे 'सुविधा' के हिसाब से चलते हैं। अलगाववादी दोहरे मापदंड अपनाते हैं। वे भारतीय  संविधान की सारी सुविधाओं का फायदा तो उठाते हैं लेकिन संविधान को स्वीकार नहीं  करते। किसी दल का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विपक्षी दल सत्ता  से बाहर होते ही कश्मीर का राग अलापना शुरू कर देते हैं। 
 
डॉ. सिंह ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों की तरह कश्मीर का भविष्य भी वहां का युवा  तय करेगा। पूरे विश्व से जुड़ा हुआ आज का युवा अब जागरूक हो चुका है और  अलगावादियों की दोहरी चाल को समझने लगा है। 
 
उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर का विलय भी भारत में हुआ है  और अब कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है। सिर्फ चंद लोग पाकिस्तान के साथ मिलकर इसे जिंदा  रखना चाहते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कश्मीर घाटी में ट्रेन एवं इंटरनेट सेवाएं स्थगित