शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir Valley, Terrorism
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 जून 2017 (22:10 IST)

कश्मीर घाटी में ट्रेन एवं इंटरनेट सेवाएं स्थगित

कश्मीर घाटी में ट्रेन एवं इंटरनेट सेवाएं स्थगित - Kashmir Valley, Terrorism
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कारणों से ट्रेन एवं इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार को स्थगित कर  दी गई। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों  और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ को लेकर सुरक्षा कारणों से राजधानी श्रीनगर और जम्मू  क्षेत्र के बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।
 
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि बरास्ता पुलवामा, अनंतनाग और काजीगुंड  श्रीनगर-बनिहाल रेलखंड पर पूर्वाह्न 11.30 बजे से सभी ट्रेनें स्थगित कर दी गईं। पुलिस एवं स्थानीय अधिकारियों की सलाह पर सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बड़गाम से उत्तरी कश्मीर के बारामूला के बीच  ट्रेनें अपने निर्धारित शेड्यूल पर चल रही हैं, दूसरी तरफ राजधानी कश्मीर घाटी में ताजा हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) सहित सभी सेल्यूलर कंपनियों की मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी एहतियातन बंद कर दी गई हैं।
 
अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए  घाटी में संचालित सभी सेल्यूलर कंपनियों को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखे जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी नौकरशाहों को भी स्थानीय केबल चैनलों पर किसी प्रकार की राजनीतिक चर्चा में शामिल न होने के निर्देश दिए गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अबू सलेम का शार्प शूटर दिल्ली में गिरफ्तार