कार्ति मामले में अदालत जारी करेगा आदेश
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में कार्ति चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की सीबीआई की याचिका पर एक निचली अदालत सोमवार शाम अपना आदेश जारी करेगी। अदालत कार्ति की तिहाड़ जेल में एक अलग कक्ष मांगे जाने और उनकी जमानत याचिका पर तत्काल सोमवार को सुनवाई करने पर भी आदेश देगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति को उनके 3 दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद विशेष न्यायाधीश सुनिला राणा के समक्ष पेश किया गया था। सीबीआई ने कार्ति से पूछताछ के लिए और ज्यादा हिरासत नहीं मांगी थी।
कार्ति, चेन्नई हवाई अड्डे से 28 फरवरी को गिरफ्तार होने के बाद से 12 दिन तक सीबीआई की हिरासत में थे। सीबीआई ने कार्ति के लिए 15 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी, इसके बदले कार्ति ने अदालत से अपनी याचिका पर तय तारीख 15 मार्च के बदले सोमवार को ही सुनावई करने की मांग की। कार्ति चिदंबरम के पिता पी. चिदंबरम भी अदालत कक्ष में उपस्थित थे। (भाषा)