• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jio Sim, Jio Offers free internet
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016 (21:58 IST)

अब ये ग्राहक भी ले सकेंगे जियो के वेलकम ऑफर का मजा

Jio Sim
नई दिल्ली। नई दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी रिलायंस जियो का ‘वेलकम ऑफर’ केवल तीन दिसंबर से पहले सिम लेने वालों को ही मिलेगा। इस ऑफर के तहत कंपनी 31 दिसंबर तक मुफ्त वॉयस कॉल और मुफ्त इंटरनेट की सुविधा दे रही है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले महीने चार सितंबर को जियो के साथ दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश किया था और उससे जुड़ने वाले ग्राहकों के लिए इस ऑफर की पेशकश की थी।
 
दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक आदेश में कहा कि नियमों के अनुसार जियो की मुफ्त सेवाएं केवल 90 दिनों तक ही मुहैया कराई जा सकती हैं और यह अवधि तीन दिसंबर को खत्म हो रही है।
 
संपर्क करने पर इस संबंध में जियो के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसका ‘वेलकम ऑफर’ 31 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा लेकिन यह सुविधा तीन दिसंबर से पहले उससे जुड़ने वाले ग्राहकों को ही मिलेगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जेएनयू में कुलपति बंधक संकट खत्म, गृहमंत्री ने दिए एसआईटी गठित करने के आदेश