मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. JIO new gift in Relience AGM
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (14:14 IST)

जियो का मानसून हंगामा : अब 501 रुपए में जियो फोन के बदले लो जियो का नया फीचर फोन

जियो का मानसून हंगामा : अब 501 रुपए में जियो फोन के बदले लो जियो का नया फीचर फोन - JIO new gift in Relience AGM
मुंबई। नि:शुल्क कॉलिंग और बेहद सस्ते इंटरनेट से दूरसंचार उद्योग की सूरत बदलने वाले प्रमुख उद्योगपति व सबसे धनी भारतीय मुकेश अंबानी ने गुरुवार को 'जियो' फोन मानसून हंगामा शुरू करने की भी घोषणा की। यह योजना 21 जुलाई से शुरू होगी और इसके तहत महज 501 रुपए में फीचर फोन के बदले 'जियो' फोन लिया जा सकेगा।  
 
अंबानी ने कंपनी की 41वीं वार्षिक आम बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने 'हाईस्पीड' फिक्स्ड लाइन ब्राडबैंड सेवा शुरू करने की घोषणा की। प्रस्तावित 'जियो गीगाफाइबर सर्विस' आम ग्राहकों व उद्यमों के लिए होगी और इसका पंजीकरण 15 अगस्त से शुरू होगा।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी 1100 शहरों में यह सेवा देगी। इस सेवा के तहत टेलीविजन पर अल्ट्रा हाई डेफिनेशन इंटरटेनमेंट, वॉयस एक्टिवेटेड असिस्टेंस, वर्चुअल रियल्टी गेमिंग, डिजिटल शॉपिंग आदि समेत स्मार्ट होम समाधान भी मुहैया कराए जाएंगे।
 
उन्होंने कहा, अब हम 1100 शहरों में घरों, व्यापारियों, छोटे एवं मध्यम उद्योगों और बड़े उद्योगों को सबको एक साथ फाइबर से जोड़ेंगे और सर्वाधिक उन्नत फाइबर-बेस्ड ब्राडबैंड समाधान मुहैया कराएंगे। 
 
अंबानी ने कहा कि आने वाले सालों में 'जियो' फिक्स्ड लाइन ब्राडबैंड के मामले में भारत को शीर्ष पांच देशों में से एक बना देगी। सितंबर 2016 में शुरुआत के बाद 'जियो' ने देश को सबसे अधिक मोबाइल डेटा की खपत करने वाला देश बना दिया। 
 
अंबानी ने कहा कि 'जियो' के ग्राहकों की संख्या 21.5 करोड़ हो चुकी है, जबकि उसने अब तक 2.5 करोड़ से अधिक 'जियो' फोन बेचे हैं। उन्होंने कहा कि इस सेवा को 'जियो गीगाफाइबर सर्विस' कहा जाएगा। 
 
अंबानी ने कम से कम समय में 10 करोड़ 'जियो' फोन उपभोक्ता का भी लक्ष्य तय किया। उन्होंने कहा कि ब्राडबैंड सेवा का पंजीयन 15 अगस्त से शुरू होगा। 
 
अंबानी ने कहा रिलायंस कंपनी ऐसे मुकाम पर पहुंच चुकी है, जहां से कारोबार विस्तार करने वाला है। उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ता कारोबार भी ऊर्जा एवं पेट्रो रसायन कारोबार की तरह योगदान देने वाला है।