शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jet airways
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (21:54 IST)

जेट एयरवेज के तीन और विमान खड़े किए गए, 20 उड़ानें रद्द

जेट एयरवेज के तीन और विमान खड़े किए गए, 20 उड़ानें रद्द - jet airways
मुंबई। कर्ज के बोझ से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के तीन बोइंग-737 विमानों को मंगलवार को खड़ा कर दिया गया। इससे उसकी करीब 20 घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। कंपनी ने ये विमान पट्टे पर लिए हुए थे। समय पर इनका पट्टा किराया नहीं चुकाने के चलते इन्हें खड़ा कर दिया गया। 
 
सूत्रों ने जानकारी दी कि इन तीन विमानों को परिचालन से बाहर करने के बाद पिछले दो दिनों में किराया नहीं चुकाने की वजह से खड़े किए गए विमानों की कुल संख्या छह हो गई है।
 
इस घटनाक्रम से वाकिफ एक सूत्र ने कहा, जेट एयरवेज की ओर से विमानों का पट्टा किराया नहीं चुकाया गया है। इसलिए उसे अपने तीन और बोइंग-737 विमानों को परिचालन से बाहर करना पड़ा है।
 
कंपनी अपनी सहयोगी एतिहाद से अतिरिक्त पूंजी का निवेश करने पर बातचीत कर रही है। लेकिन इन तीन विमानों को बाहर किए जाने से उसने अपनी दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, पोर्ट ब्लेयर और बेंगलुरु को जाने और आने वाली कम से कम 19 उड़ाने रद्द की हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला न्यायाधीश बनीं सुमन कुमारी