बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jagjit Singh Dallewal said in a shaky voice, either we will win or die
Last Updated : मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (20:26 IST)

डल्लेवाल ने लड़खड़ाती आवाज में कहा, या तो हम जीत जाएंगे या मर जाएंगे

Jagjit singh Dallewal
Farmer leader Jagjit Singh Dallewal News: पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार को कहा कि इस लड़ाई को जीतने के लिए पूरे देश को एकजुट होकर लड़ना होगा। डल्लेवाल (70) केंद्र सरकार पर किसानों की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाने के लिए खनौरी सीमा पर 29 दिन से अनशन कर रहे हैं।
 
हमें एकजुट होकर लड़ना होगा : अपने गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए बनाए गए विशेष मंच से किसानों को संबोधित करते हुए डल्लेवाल ने आंदोलन को समर्थन देने वालों का दिल से आभार जताया। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का सहारा लेकर खड़े डल्लेवाल ने लड़खड़ाती आवाज में कहा कि मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं। हमें यह लड़ाई जीतनी है। यह लड़ाई तभी जीती जा सकेगी, जब पूरा देश एकजुट होकर लड़ेगा। ALSO READ: कभी भी हो सकती है किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की मौत, डॉक्टर ने सरकार को दिया अपडेट
या तो हम जीत जाएंगे या मर जाएंगे : लगभग दो मिनट के संबोधन में डल्लेवाल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सरकार हमें किसी भी कीमत पर यहां से नहीं हटा सके। अगर वह ऐसा नहीं कर पाएगी, तो या तो हम जीत जाएंगे या मर जाएंगे, दोनों में से कोई एक चीज होगी। बाद में कोहाड़ ने कहा कि जब डल्लेवाल ने खुद के ठीक होने की बात कही, तो उनका मतलब था कि वह शारीरिक रूप से कमजोर हो गए होंगे, लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं।
 
डल्लेवाल की हालत नाजुक : डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर नजर रखने वाले चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक बताई है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान दिल्ली कूच से रोके जाने के बाद 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। डल्लेवाल 26 नवंबर से भूख हड़ताल पर हैं। 6 से 14 दिसंबर के बीच 101 किसानों के एक ‘जत्थे’ ने 3 बार दिल्ली की तरफ कूच करने का प्रयास किया था, लेकिन हरियाणा में सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक दिया। ALSO READ: राहुल ने कहा, निर्दयी न बने सरकार, किसान नेता डल्लेवाल से बात करे
 
अनशन के 29 दिन : अमनदीप पिलानिया ने एक्स पर पोस्ट किया- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को शीशे से बने कमरे में किया गया शिफ्ट।  एक हफ्ते बाद स्टेज पर आए। इन्फेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टरों ने बनवाया शीशे से बना कमरा। आज (24 दिसंबर) किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का 29वां दिन है।
वहीं, अनुज तोमर ने लिखा- MSP की लड़ाई पूरे देश भर के किसान की लड़ाई है। और जो उस लड़ाई को हमारे लिए लड़ रहा है, हम उनके कर्जदार है। जिन्हें लगता है फंड कहां से आ रहा है, फंड हम आप सभी का किसान परिवार दे रहा है। आज में खुद 250 किमी दूर खनौरी बॉर्डर अपने परिवार के पास छोटी-सी खाने की सामग्री के साथ गया। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में 2024 के दौरान महायुति की सत्ता में वापसी, सरपंच की हत्या और परभणी में हिंसा का बना गवाह