सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Map in Congress booklet shows J&K as 'Indian occupied Kashmir'
Written By
Last Updated :लखनऊ/ नई दिल्ली , रविवार, 4 जून 2017 (08:52 IST)

जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस कर गई यह बड़ी गलती, बवाल

J & K
लखनऊ/ नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को तब गलती कर दी, जब उसके वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने एक बुकलेट जारी की जिसमें नक्शे में जम्मू-कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर के तौर पर दिखाया गया है। सत्ताधारी भाजपा ने इसकी कड़ी आलोचना की।
 
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता आजाद लखनऊ में थे, जहां उन्होंने मोदी सरकार पर उसकी विफलताओं को लेकर हमला बोला। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में एक बुकलेट जारी की। इसमें एक मानचित्र था जिसमें कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर के रूप में दिखाया गया था। 
 
भाजपा ने तुरंत ही इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, वहीं कांग्रेस ने बड़ी गलती के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि यह सुनिश्चित करना उसकी जिम्मेदारी थी कि ऐसा नक्शा जारी नहीं हो। पार्टी ने यद्यपि दावा किया कि भाजपा ने भी ऐसा ही नक्शा अपनी वेबसाइट पर जारी किया था लेकिन अपनी गलती कभी नहीं मानी।
 
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह न केवल खेदजनक है बल्कि हैरान करने वाला है कि आजाद जैसे कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता कश्मीर का एक ऐसा नक्शा रख कर रहे हैं जिसमें उसे भारत अधिकृत कश्मीर बताया गया है। 
 
उन्होंने कहा कि संसद का प्रस्ताव कहता है कि 'यहां तक कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का हिस्सा है।' कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर के तौर पर दिखाकर कांग्रेस पार्टी ने न केवल अलगाववादियों को खुश किया है, बल्कि सीमा पार उनके संरक्षक भी खुश हो गए होंगे और यह निंदनीय है। (भाषा)