रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. inflation accelerates in august
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (13:15 IST)

बड़ी खबर! थोक महंगाई चार माह के उच्चतम स्तर पर

inflation
नई दिल्ली। सब्जियों, प्याज और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से अगस्त में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 3.24 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह चार महीने का इसका उच्चतम स्तर है।
 
इससे पहले जुलाई में यह 1.88 प्रतिशत रही थी। पिछले साल अगस्त में यह 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई थी। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल अगस्त में खुदरा महंगाई भी पांच महीने के उच्चतम स्तर 3.36 प्रतिशत पर पहुंच गई।
 
सरकार द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल अगस्त की तुलना में इस साल अगस्त में प्याज के दाम 88.46 प्रतिशत और सब्जियों के 44.91 प्रतिशत बढ़े हैं। इस दौरान पेट्रोल की महंगाई दर 24.55 प्रतिशत और डीजल की 20.30 प्रतिशत रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बुलेट ट्रेन से देश को मिलेगी रफ्तार, बढ़ेगा रोजगार : मोदी