इंदौर की गेर देखने के लिए बुक माय शो पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानिए 2025 में कैसे मनेगी रंगारंग गेर
Indore Rang Panchami Ger 2025: इंदौर में रंगपंचमी पर रंगारंग गेर का आयोजन किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी 19 मार्च को रंगपंचमी के मौके पर इंदौर में गेर का आयोजन किया जा रहा है जिसका आनंद लेने के लिए देश और विदेश से लोग इंदौर पहुंचने लगे हैं। इंदौर में रंग पंचमी पर निकलने वाली गेर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। रंगपंचमी पर इंदौर के राजवाड़ा में निकलने वाली ऐतिहासिक गेर में हर साल लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। गेर में रंग-गुलाल की बौछार के बीच लोगों का उत्साह देखने लायक होता है। इस बार गेर को यूनेस्को की सूची में शामिल करने के लिए संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्ताव भी भेजा गया है।
पिछले साल की तरह ही इस साल भी प्रशासन की ओर से लोगों की सुविधा के लिए गेर मार्ग के घरों की छतों से गेर देखने की व्यवस्था की जा रही है। गेर का लाइव आनंद लेने के लिए करीब आठ घरों की छतों पर लोगों की बैठक व्यवस्था की जा रही है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बुक माय शो पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसकी बुकिंग सोमवार से शुरू होगी।
बुक माए शो से न्यूनतम कीमत में कर सकते हैं गेर देखने के लिए बुकिंग (Indore gair online booking)
छत पर बैठकर गेर देखने के लिए कितना शुल्क चुकाना होगा, यह अभी तक तय नहीं हुआ है। लेकिन जानकारी है कि न्यूनतम शुल्क चुकाकर गेर देखने की बुकिंग की जा सकेगी। प्रशासन द्वारा दर्शकों के लिए गेर मार्ग के घरों की छतों पर बैठकर रंगों का आनंद लेने की व्यवस्था की जा रही है। अनुमान है कि 200 से 250 लोगों की बैठक व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है।
वालंटियर संभालेंगे व्यवस्था
बुकिंग करवाने के बाद घर की छतों से गेर देखने के लिए लोगों को कोई असुविधा न हो इसलिए 20 से 25 वॉलिंटियर तैयार किए गए हैं। ये वालंटियर दर्शकों को वेन्यू छतों तक पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही गेर देखने के बाद वालंटियर दर्शकों की सुरक्षित वापसी भी सुनिश्चित करेंगे। घरों की छतों पर गेर देखने के लिए दर्शकों को बैठने के लिए कुर्सियां, पेयजल और वॉशरूम की व्यवस्था मिलेगी।