• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army dog Kent laid down her life while shielding its handler during the operation in J&K
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: जम्‍मू , मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (20:50 IST)

J&K : Rajouri encounter में 1 आतंकी ढेर, ऑपरेशन में आर्मी के डॉग केंट ने हैंडलर की जान बचाते दिया बलिदान

dog cant
Rajouri encounter  : राजौरी जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर हो गया है। वहीं दूसरी तरफ सेना का एक जवान शहीद हो गया है। इसके अलावा एक पुलिस एसपीओ सहित 3 घायल हुए हैं। कालाकोट में चल रहे ऑपरेशन में आर्मी का डॉग भी बलिदान हो गया है। अपने हैंडलर की जान बचाते वक्त केंट की जान चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार यह डाग अपने हैंडलर की जान बचाते समय बलिदान हो गया। बलिदान आर्मी डॉग का नाम केंट बताया गया। वह 6 साल का था।
 
आर्मी का ये डॉग भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था। यह भारी गोलीबारी की चपेट में आ गया। अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए इसने अपने प्राणों की आहुति दे दी।
 
जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी के नारला गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी और शुरुआती गोलाबारी मे सेना का एक जवान घायल हुआ था।
 
उन्होंने कहा कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एसओजी ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ मे शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती गोलीबारी में एक सुरक्षा जवान घायल हो गया, जबकि आतंकवादियों को मार गिराने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए है।
ये भी पढ़ें
Retail Inflation August: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 6.83% पर आई, एफपीआई में गिरावट