भारत-पाकिस्तान डीजीएमओ के बीच बातचीत
नई दिल्ली। भारत के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) ने शुक्रवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कहा कि पाकिस्तान की सेना की ओर से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है और ऐसी स्थिति में भारतीय सेना को भी जवाबी कार्रवाई का अधिकार है।
पाकिस्तान की पहल पर दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों की फोन पर हुई बातचीत में पाकिस्तानी महानिदेशक ने आरोप लगाया कि भारतीय सीमा सुरक्षाबल के जवान जम्मू सेक्टर के दूसरी तरफ पाकिस्तान के लोगों को निशाना बना रहे हैं। इस पर भारत की ओर से कहा गया कि जम्मू सेक्टर में संघर्ष विराम का हर बार उल्लंघन पाक रेंजरों ने किया है और बीएसएफ के जवानों ने सिर्फ उनका उचित जवाब दिया है।
भारतीय सैन्य महानिदेशक ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के जवाब में किसी भी नागरिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि बीएसएफ ने पाकिस्तान की ओर से अमृतसर सीमा पर भारत में सशस्त्र घुसपैठ की घटनाएं रोकने के लिए फायरिंग की।
भारत की ओर से यह भी कहा गया कि सीमापार घुसपैठ की घटनाएं पाकिस्तान की अग्रिम चौकियों में तैनात सैनिकों के सक्रिय सहयोग से हो रही हैं, जिसके कारण नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों की शांति के साथ ही आंतरिक सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है। भारतीय सुरक्षाबलों को पाकिस्तानी सेना की मदद से निशाना बनाया जा रहा है।
भारतीय महानिदेशक ने कहा कि उनकी सेना एक पेशेवर सेना है जिसे अपने सैनिकों के मारे जाने पर उपयुक्त कार्रवाई का करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से सहयोगपूर्ण रवैया अपनाया जाता है तो भारतीय सेना हमेशा की तरह नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। (वार्ता)