शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Income tax payers will not be able to join Atal Pension Yojana from October 1
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 अगस्त 2022 (16:56 IST)

आयकरदाता 1 अक्टूबर से अटल पेंशन योजना से नहीं जुड़ सकेंगे

आयकरदाता 1 अक्टूबर से अटल पेंशन योजना से नहीं जुड़ सकेंगे - Income tax payers will not be able to join Atal Pension Yojana from October 1
नई दिल्ली, आयकरदाता 1 अक्टूबर से सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना एपीवाई में नामांकन नहीं कर सकेंगे। बता दें कि सरकार ने मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए एक जून, 2015 को अटल पेंशन योजना (एपीवाई) शुरू की थी।

योजना के अंशधारकों को उनके योगदान के आधार पर 60 वर्ष की उम्र होने के बाद गारंटी के साथ 1,000 रुपए से 5,000 रुपए मासिक की न्यूनतम पेंशन मिलती है। वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा, ‘1 अक्टूबर, 2022 से कोई भी नागरिक जो आयकरदाता है, या रहा है, वह एपीवाई में शामिल होने के योग्य नहीं होगा’

मंत्रालय ने एपीवाई पर अपनी पिछली अधिसूचना में बदलाव किया है। बुधवार को जारी नयी अधिसूचना उन अंशधारकों पर लागू नहीं होगी, जो एक अक्टूबर 2022 से पहले इस योजना में शामिल हुए हैं।

अधिसूचना के मुताबिक यदि कोई अंशधारक, जो एक अक्टूबर, 2022 को या उसके बाद इस योजना में शामिल हुआ है, और बाद में पाया जाता है कि वह आवेदन की तारीख को या उससे पहले आयकरदाता रहा है, तो उसका एपीवाई खाता बंद कर दिया जाएगा और अब तक की संचित पेंशन राशि उसे दे दी जाएगी। आयकर कानून के तहत 2.5 लाख रुपए तक की कर योग्य आय वाले लोगों को आयकर का भुगतान करने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें
मुफ्त की सुविधाओं का विरोध क्‍यों, सरकार की स्थिति में गड़बड़ है क्‍या? : केजरीवाल