सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Imran Khan Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (10:28 IST)

इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखी चिट्ठी..., बातचीत का प्रस्ताव

इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखी चिट्ठी..., बातचीत का प्रस्ताव - Imran Khan Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर भारत-पाक बातचीत फिर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। इमरान का यह खत पिछले महीने उनको लिखे प्रधानमंत्री मोदी के बधाई पत्र के जवाब में लिखा गया है।
 
सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह 15 सितंबर को लिखे इस खत में पाक प्रधानमंत्री ने इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र महासभा बैठक के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की द्विपक्षीय मुलाकात का भी प्रस्ताव दिया है।
 
संयुक्त राष्ट्र महासभा बैठक के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी न्यूयॉर्क में होंगे। न्यूयॉर्क में हर बार की तरह सार्क विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक भी होगी।
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच द्विपक्षीय मुलाकात का अभी कोई कार्यक्रम नहीं है। परंपरा के मुताबिक यूएन महासभा बैठक के हाशिए पर सार्क विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक होती हैं।