गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IAFs MiG 21 Bison fighter aircraft crashed today in Barmer
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 अगस्त 2021 (19:22 IST)

वायुसेना का MiG-21 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

indian air force
जयपुर। भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में पायलट सुरक्षित है। सैन्य प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।

सैन्य प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि भारतीय वायुसेना का मिग-21 बुधवार शाम राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से विमान से ‘इजेक्ट' कर लिया। प्रवक्ता के अनुसार यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था।

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार विमान भूरटिया गांव के पास गिरा। उन्होंने कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, केरल में एक दिन में रिकॉर्ड 31,445 Corona केस आए सामने, 215 की मौत