शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kerala records 31,445 fresh COVID19 cases, 215 deaths and 20,271 recoveries; Test positivity rate at 19.03%
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 अगस्त 2021 (20:14 IST)

बड़ी खबर, केरल में एक दिन में रिकॉर्ड 31,445 Corona केस आए सामने, 215 की मौत

बड़ी खबर, केरल में एक दिन में रिकॉर्ड 31,445 Corona केस आए सामने, 215 की मौत - Kerala records 31,445 fresh COVID19 cases, 215 deaths and 20,271 recoveries; Test positivity rate at 19.03%
तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। 25 अगस्त को यहां रिकॉर्ड 31 हजार मामले सामने आए हैं, जबकि 215 लोगों की मौत हो गई। 
 
रिपोर्ट्‍स के मुताबिक इस दौरान 20 हजार 271 लोग रिकवर भी हुए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.03 फीसदी हो गया है। आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल से ही आ रहे हैं, जबकि पहली लहर के दौरान केरल कोरोना से लड़ाई में एक मॉडल के रूप में उभरा था, लेकिन दूसरी लहर में वहां हालात ज्यादा खराब हो गए।

इससे पहले राज्य में 20 मई को 30 हजार से ज्यादा 30,491 मामले सामने आए थे। राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को जांच संक्रमण दर 19 फीसदी के पार हो गई। ओणम के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों ने संक्रमण दर 20 फीसदी के पार जाने और नए मामलों में वृद्धि की आशंका जताई थी।
 
बकरीद के मौके पर राज्य में प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के बाद 27 जुलाई से केरल में रोजाना ही 20,000 से ज्यादा या इसके आसपास मामले सामने आ रहे हैं। यहां फिलहाल 1,70,292 मरीजों का उपचार चल रहा है।

कर्नाटक में 1200 से ज्यादा : दक्षिण के ही एक अन्य राज्य कर्नाटक में 1 हजार 224 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हुई है। इस अवधि में 1 हजार 6668 लोग रिकवर भी हुए हैं। राज्य में एक्टिव केस 19 हजार से ज्यादा हैं, जबकि 28 लाख 85 हजार 700 लोग रिकवर हो चुके हैं। मृतकों की संख्‍या बढ़कर 37 हजार 206 हो चुकी है।

मेघालय में 354 मामले : मेघालय में बुधवार को संक्रमण के 354 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,586 हो गई। वहीं 7 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,292 हो गई।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईस्ट खासी हिल्स जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 214 मामले सामने आए हैं। शिलांग इसी जिले का हिस्सा है। वहीं इसके बाद री-भोई से 45 और वेस्ट खासी हिल्स से 27 मामले सामने आए। यहां 2,815 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में अब तक 12.98 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है।