शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 131 children corona effected in a day in Odisha
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अगस्त 2021 (14:22 IST)

सावधान, ओडिशा में 1 ही दिन में 131 बच्चे कोरोना संक्रमित, 10 दिन में 1260 मासूम चपेट में

सावधान, ओडिशा में 1 ही दिन में 131 बच्चे कोरोना संक्रमित, 10 दिन में 1260 मासूम चपेट में - 131 children corona effected in a day in Odisha
भुवनेश्वर। ओडिशा में बच्चों पर कोरोना वायरस का असर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को कोविड-19 के 887 नए मामले सामने आए तथा 69 और मरीजों की मौत हो गई। 15 अगस्त से अब तक 1,260 बच्चों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इनमें से 30 की मौत हो चुकी है।
 
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में 131 बच्चे भी शामिल हैं। इस प्रकार, संक्रमित होने वाले बच्चों की संख्या पिछले दिन के 12.8 प्रतिशत मामलों के मुकाबले 14.76 प्रतिशत हो गई। यह 18 साल से कम उम्र की आबादी में संक्रमण के बढ़ते मामलों को दर्शाती है।
 
राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 10,03,210 मामले दर्ज किए गए हैं और 7,562 लोगों की मौत हुई है। नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत हो गई। राज्य में फिलहाल 8,226 लोगों का अब भी कोविड-19 का इलाज चल रहा है जबकि 9,87,369 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
 
नए मामलों में सर्वाधिक 323 मामले खुर्दा जिले से सामने आए हैं जिसका हिस्सा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर भी है। कटक जिले में सबसे ज्यादा 25 मरीजों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें
जब बंदर को मिला मास्क तो फिर क्या हुआ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल