• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hybrid will be war in future
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (17:51 IST)

एयर चीफ मार्शल चौधरी बोले, भविष्य में हाइब्रिड होगी जंग, हमलावर का नहीं चल सकेगा पता

vivek ram chaudhary
नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख विवेक राम चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भविष्य के युद्ध की प्रकृति हाइब्रिड होने की संभावना है जिसमें आर्थिक प्रतिबंध, सूचना अवरोध, कम्प्यूटर वायरस और हाइपरसोनिक मिसाइल जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाएगा।

 
अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में अपने भाषण में एयर चीफ मार्शल ने कहा कि साइबर और सूचना युद्धक्षेत्र को आकार देने के आधुनिक उपकरण बन गए हैं। उन्होंने कहा कि सूचना के क्षेत्र में अच्छी तरह से गढ़ा गया विमर्श शत्रु को प्रभावित करेगा और इसके विनाशकारी प्रभाव हो सकते हैं।

 
चौधरी ने कहा कि लोग एक-दूसरे से आपस में बहुत ज्यादा जुड़ गए हैं, ऐसे में हमारे नेटवर्क पर साइबर हमला कमान और नियंत्रण संरचनाओं को पंगु बना सकता है। उन्होंने कहा कि अगली जंग में दुश्मन शायद एक देश या संगठन न हो। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि भारत को शायद यह कभी पता न चल पाए कि उसके कम्प्यूटरों पर हमला करने वाले कौन लोग हैं और यह हमला कब तथा कहां से होगा?
 
चौधरी ने कहा कि भविष्य में भारत पर सभी मोर्चों पर हमला किया जा सकता है जिसमें आर्थिक प्रतिबंध से लेकर राजनयिक तौर पर अलग-थलग किए जाने और सैन्य गतिरोध से लेकर कम्प्यूटरों पर हमला कर सूचना को अवरुद्ध करना तक शामिल है। उनके मुताबिक यह सबकुछ पहली गोली चलने और पहले विमान के सीमा पार करने से पूर्व ही हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम जिन हथियारों को देख रहे हैं, वे एक छोटे कम्प्यूटर वायरस से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक होंगे।
ये भी पढ़ें
खाद्य तेलों एवं तिलहनों की जमाखोरी को लेकर सरकार हुई सख्त, 3 राज्यों में की छापेमारी