हनीप्रीत को जेल में साथ रखना चाहता था बाबा राम रहीम, जानिए कौन है हनीप्रीत
चंडीगढ़। सोशल मीडिया पर वे खुद को ‘पापा की परी, परोपकारी, निर्देशक, एडिटर और अभिनेत्री’ बताती हैं। हनीप्रीत इन्सा राम रहीम सिंह की गोद ली हुई बेटी हैं जिसेे बलात्कार के आरोप में सीबीआई कोर्ट ने दस साल की कैद की सजा सुनाई है। डेरा प्रमुख की विश्वासपात्र मानी जाने वाली हनीप्रीत विवादास्पद पंथ के संभावित प्रमुख के तौर पर भी उभरती दिख रही हैं।
राम रहीम सिंह को जब शुक्रवार को पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत में लाया जा रहा था तो हनीप्रीत उसके साथ थीं। अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर वह खुद का वर्णन ‘पापा की परी, परोपकारी, निर्देशक, एडिटर, अभिनेत्री, अपने रॉकस्टार पापा के निर्देशों को कार्य में परिणत करने के लिए उत्साही’ के तौर पर करती हैं। ट्विटर पर उनके 10 लाख से ज्यादा और फेसबुक पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बताया जाता है कि हनीप्रीत को बाबा अपने साथ रखना चाहता था।
उन्होंने लिखा कि ‘जन्मदिन मुबारक हो गुरूपा... असाधारण 50 साल मुबारक। हर अंधेरे क्षण को उज्ज्वल घड़ी बनाने के लिए धन्यवाद।' वेबसाइट : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हनीप्रीतइंसां डॉट मी में वह खुद को ‘शानदार पिता की बड़ी बेटी’ बताती हैं। वेबसाइट पर हनीप्रीत के परोपकारी कार्यकलापों और गरीब तथा जरूरतमंदों के कल्याण के काम करने का भी जिक्र है। हनीप्रीत ने राम रहीम सिंह की फिल्मों में अभिनय, संपादन और निर्देशन भी किया है। हनीप्रीत ने ‘एमएसजी 2- द मैसेंजर’ में अभिनय किया है और फिर ‘एमएसजी- द वॉरियर लॉयन हार्ट’ में भी उनका स्पेशल अपीयरेंस है। राम रहीम सिंह की शादी हरजीत कौर से हुई है। उसकी 2 बेटियां चरणप्रीत और अमनप्रीत हैं जिनकी शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा जसमीत भी है।
बाबा की गोद ली बेटी : हेलीकॉप्टर में साथ बैठकर जाने वाली इस महिला के बारे में बताया जाता है कि वे 'बाबा' की गोद ली हुई बेटी हैं। उनका भी दावा है कि वे एक फिल्म एडिटर, अभिनेत्री और निर्देशक होने के साथ-साथ समाजसेवी और बाबा की कई बीमारियों का इलाज भी करती हैं। दावा किया जाता है कि 'बाबा' कमर दर्द और माइग्रेन से पीड़ित रहते हैं और उन्हें इस बीमारियों से छुटकारा दिलाने के वे ही उपाय करती हैं।
विदित हो कि पिछले शुक्रवार को हरियाणा के पंचकूला शहर में सीबीआई की एक अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर वर्ष 2002 में आश्रम की दो साध्वियों के साथ बलात्कार करने का दोषी पाया गया था। इसके बाद हिंसक प्रतिक्रिया में 'बाबा' के समर्थकों, डेरा प्रेमियों और भक्तों ने कई स्थानों पर इतनी हिंसा की कि इसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और इन घटनाओं की तस्वीरें बड़े पैमाने पर वायरल हो गईं।
इनमें से एक तस्वीर सभी का ध्यान खींचती है कि जब 'बाबा' को सुरक्षापूर्वक को एक 15 सीटर अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर में रोहतक जेल ले जाया गया। इस हेलीकॉप्टर में आमतौर पर वीआईपी लोग सवारी करते हैं। इन सवारियों में एक महिला भी शामिल थी जिसके बारे में बताया गया कि वह डेरा प्रमुख की गोद ली हुई बेटी है और उनका नाम हनीप्रीत इंसा है। विदित हो कि बाबा की दो बेटियां हैं जिनके नाम क्रमश: अमनप्रीत और चरणप्रीत हैं। उसकी पत्नी का नाम हरजीत कौर है और उनके एकमात्र बेटे का नाम जसमीत इंसा है। उसने हनीप्रीत को 2009 में गोद लिया था।
इस बारे में हिन्दुस्तान टाइम्स में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी जिसमें कहा गया था कि हनीप्रीत इंसा अपने पिता के साथ छाया की तरह लगी रहती हैं और वे डेरा की भावी उत्तराधिकारी भी हो सकती हैं। डेरा के मामले में उनकी कही बात पत्थर की लकीर की तरह होती है। वे प्रियंका तनेजा के नाम से पैदा हुई थीं और बाद में उनका विवाह विश्वास गुप्ता से 1999 में हुआ था। उनका पति डेरा सच्चा सौदा का अनुयायी था। कहा जाता है कि जब हनीप्रीत इंसान ने शिकायत की कि गुप्ता के परिवार के लोग उन्हें दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे हैं, तब डेरा प्रमुख ने उन्हें गोद ले लिया।
दो वर्ष बाद 2011 में गुप्ता ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल की जिसमें कहा गया था कि उन्हें डेरा प्रमुख के चंगुल में फंसी हनीप्रीत इंसा का संरक्षण दिलाया जाए। बाबा के सभी बच्चों में से और डेरा सदस्यों में से मात्र हनीप्रीत इंसा ही ऐसी हैं, जिनकी ऑनलाइन पर मौजूदगी सबसे अधिक है। उनकी अपनी वेबसाइट है और उनके ट्विटर प्रोफाइल के दस लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसी तरह फेसबुक पर उनके फॉलोअर्स की संख्या पांच लाख से ज्यादा है। एक लाख 88 हजार से अधिक फॉलोवर्स उनके इंस्टाग्राम पर हैं। लेकिन उनका कहना है कि वे सोशल मीडिया का उपयोग अपने प्रचार के लिए नहीं करती हैं वरन इसके जरिए वे अपने 'गुरु पा' की प्रशंसा करती हैं और उनकी उपलब्धियों की जानकारी हर आमखास को देती हैं।
वेबसाइट पर सक्रिय : हनीप्रीत की वेबसाइट में कहा गया है कि वे अपने पिता की तरह ही बहुमुखी प्रतिभाशाली हैं। अपनी वेबसाइट में वे अपने 'पिता' की 'रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति, प्रतिभा, समर्पण और आत्मविश्वास' की प्रशंसा करती नहीं थकती हैं। ये सारी चीजें एक 'परिपूर्ण फिल्म' बनाने के लिए जरूरी होती हैं और हनीप्रीत इंसा ये सारे गुण अपने पिता से पाए हैं। उनकी वेबसाइट में यह भी कहा गया है कि 'राजाओं के एक राजा की एक बेटी होने के कारण उनका उद्देश्य दिमागों को झकझोरना नहीं है वरन वे तो लोगों के दिलों को अपने दैवीय पिता की ओर मोड़ना चाहती हैं।'
अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स में हनीप्रीत इंसा अपने आप को 'पापा का एंजेल' बताती हैं और उनका कहना है कि उनका मिशन 'रॉकस्टार पापा के निर्देशों को कार्रवाइयों में बदलना है।' उनका कहना है कि उन्होंने फिल्म निर्माण के सभी पहलुओं को अपने पिता की मदद करके और उन्हें देख-देखकर सीखा है।' उनका कहना है कि इन सारी बातों का श्रेय उनके पिता को जाता है जिन्होंने उनकी अभिनय क्षमताओं को पहचाना और इस तरह प्रशिक्षित किया कि वे प्रसिद्ध पेशेवर कलाकारों की बराबरी कर सकती हैं।' ये सब जानकारी उनकी वेबसाइट पर दी गई है।
वास्तव में, हनीप्रीत इंसान 'बाबाजी' की फिल्मों की सक्रिय सहयोगी रही हैं जिनमें से एक एमएसजी सीरीज भी शामिल है। इन फिल्मों में उन्होंने न केवल अभिनय किया है वरन उनकी तीन फिल्मों की वे सह-निर्देशक भी रही और केवल दो फिल्मों में उनके नाम को बीस से अधिक बार क्रेडिट दिया गया है हालांकि इस दौड़ में वे अपने पिता से पीछे हैं। एक फिल्म 'एमएसजी द वॉरियर : लायन हार्ट' के ट्रेलर में बाबा को 'विश्व सिनेमा के इतिहास की सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा' करार दिया है। उनको फिल्मों में तीस से अधिक क्रेडिट्स दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया के जिन साइट्स पर हनीप्रीत के अकाउंट हैं और ट्विटर पर बाबा के जो भी ट्वीट आते हैं, उन्हें वे रिट्वीट्स करती हैं और इनमें वे अपने पिता का महिमामंडन करने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं। उनके जो वीडियोज डाले गए हैं, उनमें भी बाबा की महानता को इस तरह बताया गया है कि यह साधारण इंसान नहीं वरन 'ईश्वर के साक्षात अवतार' हैं। इसके अलावा बाबा की महानता का बखान करने वाली बड़ी संख्या में वेबसाइट्स और वीडियोज हैं लेकिन इन सभी का उद्देश्य मात्र यही है कि वे बाबा की महानता का प्रचार, प्रसार करने के लिए हैं।