• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Heat, heat, heat in the country,
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 मई 2016 (00:56 IST)

भीषण गर्मी से झुलसे देश के कई राज्य

भीषण गर्मी से झुलसे देश के कई राज्य - Heat, heat, heat in the country,
अहमदाबाद। गुजरात में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है कई शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है, जिसमें से सुरेन्द्रनगर में 45.3, कंडला एयरपोर्ट  45.2, अहमदाबाद और गांधीनगर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले सात दिनों में तापमान सामान्य से ज्यादा रिकार्ड किया गया। पिछले 24 घंटों में  सुरेन्द्रनगर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 45.3, कंडला एयरपोर्ट  45.2, गांधीनगर 45.0 डिग्री से., अहमदाबाद में  45.0, अमरेली 44.9, राजकोट 44.3, वडोदरा  43.9, भावनगर में 43.8, डीसा  43.7, व. वि . नगर  42.8, भुज में 42.0, सूरत 41.8  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जाकि सामान्य से ज्यादा है। लगभग सभी इलाकों में गर्म हवाओं और भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और लू के थपेडों से जनजीवन प्रभावित है।
              
दिन के दौरान शहरों के मार्ग सूनसान रहे। राहगीरों से लेकर घरों, बसों, ट्रेनों और दुकानों में बैठे लोग परेशान दिखे। लोगों को सिर पर गीले कपड़े रखे और नीबू पानी, शीतल पेय और आइस्क्रीम का उपयोग कर लू का सामना करते देखा गया। विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटे में तापमान और बढ़ने की संभावना है।
 

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में भीषण गर्मी पड़ रही है। इलाहाबाद में भीषण गर्मी से 2 मौत होने की खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 मई के बाद ही इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। (वार्ता/वेबदुनिया)