सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gudi Padwa, Navratri
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 18 मार्च 2018 (10:33 IST)

राष्ट्रपति, पीएम ने उगादि, गुड़ी पड़वा, नवरात्रि की दी बधाई

राष्ट्रपति, पीएम ने उगादि, गुड़ी पड़वा, नवरात्रि की दी बधाई - Gudi Padwa, Navratri
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उगादि,  गुड़ी पड़वा तथा नवरात्र की देशवासियों को बधाई और शुभकानाएं दीं।
 
कोविन्द ने ट्वीट कर कहा कि चैत्र शुक्‍लादि, उगादि, गुड़ी पड़वा, चैती चांद, नवरेह और  साजिबू चेरोबा के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। ये पर्व हमारे देश के  विभिन्‍न क्षेत्रों के लोगों के लिए खुशियां लाने वाले और उनके बीच परस्‍पर भाईचारे की  भावना को मजबूत करने वाले हों।
 
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नवसंवत्सर और नवरात्रि की सभी देशवासियों को हार्दिक  शुभकामनाएं। विक्रम संवत 2075 सबके जीवन में सुख-समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर  आए।
 
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि उगादि की बधाई! यह वर्ष हम सबके जीवन में  खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सभी बहनों और  भाइयों को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं! मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले साल में आप  सभी के सपने और आकांक्षाएं पूरी हों। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, पाक गोलीबारी में 5 नागरिकों की मौत