मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जुलाई 2017 (02:37 IST)

GST : मतलब 'गुड नाइट, स्वीट ड्रीम्स, टेक केयर'

GST :  मतलब 'गुड नाइट, स्वीट ड्रीम्स, टेक केयर' - GST
नई दिल्ली। 30 जून को रात 12 बजे जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो गया। संसद के केंद्रीय हॉल में हुए इस समारोह में राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी ने जीएसटी लागू करने का ऐलान किया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार जोक्स और कमेंट पर शेयर होने होने लगे।

व्हाट्‍सएप पर जोक्स चला-
GST
जी- गुडनाइट
एस- स्वीट ड्रीम्स 
टी- टेक केयर  
#माल और सेवाकर के विरोध मे हड़ताल कर रहे व्यापारियो को पता होना चाहिए की फूफा के रुठने से ब्याह नही रुका करते। 

जीएसटी उस नई बहू की तरह है जो अभी ससुराल आई भी नहीं और मुहल्ले की औरतें पहले से अंदाज लगाकर कह रही है कि बहू के लक्षण ठीक नहीं है।