गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. goa congress recommends pm modi name for guinness world records
Written By
Last Modified: पणजी , गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (07:50 IST)

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो पीएम मोदी का नाम, कांग्रेस ने पत्र लिखकर की मांग

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो पीएम मोदी का नाम, कांग्रेस ने पत्र लिखकर की मांग - goa congress recommends pm modi name for guinness world records
पणजी। कांग्रेस की गोवा इकाई ने बुधवार को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर सर्वाधिक विदेशी दौरे करने का रिकॉर्ड दर्ज करने की मांग की। 
 
कांग्रेस नेता संकल्प अमोनकर द्वारा लिखे गए इस पत्र में कहा गया है, 'हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सुझाने में काफी खुशी हो रही है जिन्होंने चार साल के अपने कार्यकाल के दौरान 41 यात्राएं कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है।'
 
अमोनकर ने कहा कि मोदी भारत की भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन गए हैं, क्योंकि किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान विदेशों की इतनी यात्राएं नहीं की हैं।
 
उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने भारत के संसाधनों का सही उपयोग किया है और चार वर्षो में 52 देशों की 41 यात्राएं कर रिकॉर्ड स्थापित किया है। वह इसके लिए 355 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
जर्मन चांसलर मर्केल पर ट्रंप का तीखा हमला, रक्षा व्यय को दो गुना करने की मांग