सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge, Narendra Modi, Congress
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जुलाई 2018 (09:53 IST)

कांग्रेस ने की लोकतंत्र की रक्षा, इसलिए चायवाला बन पाया देश का प्रधानमंत्री

Mallikarjun Kharge
मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस मामलों के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार किया और कहा कि एक 'चायवाला' देश का प्रधानमंत्री इसलिए बन सका क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र अक्षुण्ण रखा।


खड़गे ने कहा कि 'प्रधानमंत्री हर कार्यक्रम में पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में क्या किया। उनके जैसा कोई चायवाला देश का प्रधानमंत्री इसलिए बन सका क्योंकि हमने लोकतंत्र अक्षुण्ण रखा।' कांग्रेस नेता ने कहा कि 'इंदिरा गांधी, राजीव और सोनिया गांधी के चरित्र पर अनवरत हमले होते रहे हैं। यह भाजपा द्वारा जानबूझकर किए जा रहे हमले हैं।'

खड़गे ने कहा कि 'मोदी आपातकाल की बात करते हैं जो 43 वर्ष पहले हुआ लेकिन पिछले 4 साल के अघोषित आपातकाल का क्या? किसान आत्महत्या कर रहे हैं, कृषि योजनाएं विफल हो रही हैं, किसानों को नया कर्ज नहीं मिल पा रहा है और व्यापार गिरावट पर है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वनप्लस 6 की खरीदी पर आपको ऐसे मिलेगा दो हजार फायदा